हालत गंभीर, इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर
महराजगंज-आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कप्तानगंज -महराजगंज मार्ग पर नरोत्तमपुर गांव में बुधवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाईकों पर सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने की मदद
बतादें, कप्तानगंज की ओर से बुलेट मोटर साइकिल आर्य मिश्र पुत्र राहुल मिश्र निवासी मिश्रपुर बड़का पूरा महराजगंज की ओर से आ रहा था। दूसरी तरफ से अमन गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता निवासी मिश्रपुर बाइक से तीव्र गति से जा रहा था। दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गयी। दोनों बाइको पर कुल चार लोग परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे जिसमे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोग आनन फानन में पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर ले गये। घायलों में दो की हालत चिंता जनक बनी हुई है।
रिपोर्ट : राज नारायण मिश्रा