आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को हाई स्कूल की गणित की परीक्षा कराई गई। सभी 326 केंद्रों पर लगातार अधिकारियों द्वारा चक्रमण किया जाता रहा। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर हाल जाना। एसपी व डीएम द्वारा मंगलवार को मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद एवं मॉडर्न एरा इंटर कॉलेज जीयनपुर में चल रही परीक्षा एवं सीसी टीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों से रैंडमली पूछताछ की।
सेंटर पर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को रैंडमली खड़ा कर पूछताछ की जाती रही। इसी दौरान चार परीक्षा केंद्रों पर चार मुन्ना भाई धर लिए गए। लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लालगंज स्थित श्रीकृष्ण गीता इंटर कॉलेज में तहसीलदार व नायब तहसीलदार के औचक निरीक्षण में तीन मुन्ना भाई पकड़ लिए गए। इसमें एक अरविंद विश्वकर्मा है जो सलाहुद्दीन के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। वहीं विशाल निषाद के स्थान पर मुकेश निषाद पुत्र चंद्रदेव निषाद निवासी बम्मावन थानागद्दी जिला जौनपुर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा आदित्य मौर्य के स्थान पर सुनील कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी ब्योहरा लालगंज पकड़ा गया। इसके अलावा सदर तहसील क्षेत्र के महाराजपुर में बाबा भैरवनाथ जी इंटर कालेज में रोशन गोंड के स्थान पर एक अन्य छात्र परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार