मलबे में दबे चार मजदूर, जेसीबी ने निकाला एक का शव

शेयर करे

मार्टिनगंज/आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव में आज भोर में लगभग 3.30 बजे कच्चे मकान को गिराने के लिए काम कर रहे चार मजदूरों के ऊपर चारों तरफ से कच्ची दीवार गिर गई जिसके नीचे लगभग पाँच फुट मिट्टी चार मजदूरो के ऊपर दब गए। दीवाल गिरते ही चारों तरफ हाहाकार मच गया। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए तमाम तरह से लोगों ने काम करना शुरू कर दिया।

नीचे दबे होने के कारण 2 घंटे बाद निकला गया मजदूरइसी बीच गांव में 3 जेसीबी के सहारे मजदूरों के ऊपर गिरे दीवाल की मिट्टी को हटाने का काम शुरू कर दिया क्या लगभग 35 मिनट बाद कर्म देव, सुरेश और शिवकुमार को बाहर निकाला गया लेकिन सबसे नीचे दबे सरोज (38) पुत्र लालचंद दो घंटे के अथक मेहनत के बाद जेसीबी के सहारे बाहर निकाला गया।

इलाज के दौरान एक की मौतफायर बिग्रेड बरदह थाना और 112 मौके पर पहुंच गई। जैसे-जैसे लोग मिट्टी से बाहर निकलते रहे स्थानी लोग उन्हें लेकर लेकर उपचार हेतु लालगंज स्थानीय स्तर पर और मार्टिनगंज ब्लॉक पर पहुंचे सभी मजदूरों का इलाज चलना मजदूर खतरे से बाहर बताया जा रहे हैं लेकिन मिट्टी के नीचे दबे होने के कारण सभी मजदूर सहमें और डरे हुए नजर आ रहे हैं। लालगंज इलाज के दौरान कर्म देव की मौत हो गई घटना की सूचना पर भाजपा नेता .कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *