महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र में महराजगंज देऊरपुर रोड पर बनगांव पेट्रोल पम्प के पास तेज गति से देऊरपुर की ओर जा रही स्कार्पियो ने बाईक से जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल से पढ़ कर घर जा रही दो सगी बहनों को अपनी चपेट में लेते हुए बाईक, सवार सहित खेत में जा गिरी। इस दुर्घटना में कुल चार लोग घायल हो गए जिसमे से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
तेज गति से जा रही स्कार्पियो ने बाईक पर सवार अनुज प्रजापति और अजित यादव निवासी बिलरियागंज को टक्कर मारी जिसकी चपेट में स्कूल से घर जा रही दो सगी बहने तमन्ना और पार्ली पुत्री उमेश निवासी अशरफ़पट्टी आ गयी। दुर्घटना में तमन्ना, अनुज और अजित को गंभीर चोट आयी जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर भेजा गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि पार्ली का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। सूचना पर थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जाना एवं क्षतिग्रस्त बाईक को थाने ले गए। महराजगंज पुलिस दुर्घटना कारित कर फरार स्कार्पियो की तलाश पेट्रोल पम्प पर लगे सीसी टीवी फुटेज के सहारे करने में लगी है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार