कार की आमने-सामने टक्कर में चार जख्मी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार की देर रात सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के सामने एनएच 233 पर कार से हुई आमने-सामने की टक्कर में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि अन्य सवार लोगों को मामूली चोटे आई। गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को डॉक्टरो ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मनमोहन पुत्र गुलाब मिश्रा निवासी सेमरा टप्पा हवेली राजेसुल्तानपुर अंबेडकर नगर अपनी कार से शादी में सम्मिलित होने के लिए टोल प्लाजा के समीप स्थित एक मैरिज हॉल गए थे जहां परिवार के कुछ सदस्यों को छोड़कर वापस आ रहे थे। इसी दौरान एक अन्य कार में आमने-सामने टक्कर हो गई और दोनों कार में सवार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें नजदीकी सौ शैय्या अस्पताल लाया गया जहां चार की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल लोगों में मुख्य रूप से सुजीत कुमार पुत्र रामलोचन यादव निवासी शेखपुरा अतरौलिया, सूरज पुत्र लालचंद निवासी अतरौलिया, मनमोहन पुत्र गुलाब मिश्रा निवासी सेमरा टप्पा हवेली राजे सुल्तानपुर अंबेडकर नगर, पवन कुमार मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा निवासी सेमरा टप्पा हवेली राजे सुल्तानपुर अंबेडकर नगर बताये जा रहे हैं। वहीं मामूली जख्मी हुए लोगों का इलाज के दौरान छुट्टी दे दी गई।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *