व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए चार व्यापारियों ने किया नामांकन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत अतरौलिया में व्यापार मंडल संगठन के विस्तार के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव होना है जिसके लिए बृहस्पतिवार को नामांकन प्रक्रिया के तहत चार व्यापारियों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए हिमांशु विनायकर उर्फ टीटू, मनीष सोनी, राजकुमार सोनी उर्फ राजू व अंकुर चौरसिया उर्फ ओम ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के उपरांत प्रत्याशियों ने व्यापारी बंधुओ से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। चुनाव पर्यवेक्षक प्रवेश कसौधन ने बताया कि गुरुवार दो बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था जिसमें अध्यक्ष पद के चार लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। 30 अगस्त को नाम वापसी तथा एक सितंबर को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। चुनाव संपन्न कराने का स्थान नगर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन चयनित किया गया है। चुनाव परिणाम मतदान के एक घंटे बाद घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव पर्यवेक्षक ने यह भी बताया कि जिन व्यापारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन पहले से करवा लिया है वह अपना पहचान पत्र मतदान के पहले जयहिंद सेठ, लकी सोनी ज्वेलर्स गुड्डू जनरल स्टोर के सामने से प्राप्त कर सकते हैं। चुनाव पर्यवेक्षक प्रवेश कसौधन ने सभी व्यापारियों से चुनाव में वोट करने और चुनाव को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *