संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बाल अपचारी सहित चार अभियुक्तों को बीनापारा पुल से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
मंगलवार को पशु अस्पताल मिर्जापुर के खिड़की का जंगला निकाल कर सामानों की चोरी हो गयी। इस चोरी का वीडियो बनाकर वायरल किया गया। साजिद उमर खान पुत्र जलील खान के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपियों की तलाश में बीनापारा पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो बाल अपचारी व मो.आरिफ पुत्र रहमत अली निवासी हुसेनाबाद थाना निजामाबाद व उमाकांत यादव पुत्र धर्मदेव यादव निवासी डंडवा मुस्तफाबाद थाना सरायमीर को दबोच लिया। जामा तलाशी में एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ में चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सभी को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव