मेंहनगर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी के चार आरोपियों को इनवल नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
कैलाश कंस्ट्रक्शन प्लांट स्थित जियासड में स्थित हैं जिसका देखभाल रामवीर यादव पुत्र राम शब्द यादव निवासी ग्राम सिसवा ने विगत छह जून 2023 को मेहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त प्लांट से अज्ञात चोरों ने लोहे का बेलन पॉपुलर चोरी कर लिया है जिसके बाबत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। सोमवार को उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त प्लांट से हुए चोरी के समान के साथ सोनू कुमार पुत्र सोहित, राज कुमार पुत्र राम नरायन, इंद्रजीत पुत्र बालेश्वर, किशन पुत्र आजाद सभी मेंहनगर थाना क्षेत्र के जियासड़ के बताये गए। इनवल नहर पुलिया के पास चोरी के समान के साथ खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे हैं, जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस बताये स्थान पर पहुंची तो आरोपी पुलिस देख भागने लगे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी