घर से आभूषण चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बिलरियागंज पुलिस ने घर से 1.40 लाख रूपये के आभूषण चोरी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रफीक अहमद पुत्र सर्फुद्दीन अहमद निवासी भगतपुर थाना बिलरियागंज द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि भोर में लगभग 2 बजे हमारे घर में सलमान पुत्र नसीम जो मेरे गांव का रहने वाला है, घुस कर घर में रखे जेवर चुरा लिया है। पूछने पर कुछ बता नहीं रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सलमान पुत्र नसीम निवासी भगतपुर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त चोरी के माल सहित कहीं भागने की फिराक में बघैला ग्राऊण्ड के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस ने बघैला ग्राऊण्ड से अभियुक्तो सलमान पुत्र नसीम, इबरान पुत्र इलियास, जमशेद पुत्र अब्दुल क्यूम व अजमतुल्ला पुत्र आलमगीर निवासीगण भगतपुर थाना बिलरियागंज को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। जामा तलाशी में उनके पास से एक जोड़ी झुमकी, एक जोडी कान की बाला, दो अंगूठी, एक सोने का लाकेट बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *