फर्जी गोल्ड लोन कराने वाले चार गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अन्तरप्रान्तीय फर्जी गोल्ड लोन कराने वाले 4 सदस्यों को गिरफ्तार संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके कब्जे से 9 चेन, 8 चूड़ी कीमत लगभग 12 लाख रूपये व 4500 रूपये नगद बरामद किया।
बीते 11 जनवरी को सोनू मौर्या पुत्र घुरहू मौर्या निवासी तेजपुर थाना मुबारकपुर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि 6 दिसम्बर को बैंक में खाता खुलवाकर नकली सोना बैंक को देकर गोल्ड लोन कराया गया, के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया। 9 जनवरी को विमला देवी पत्नी उदय प्रताप सिंह निवासी ग्राम डिलिया थाना मुबारकपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 23 दिसम्बर को आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर गोल्ड लोन यूनियन बैंक आफ इंडिया से 3 लाख 60 हजार रूपया निकलवा लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। दो जनवरी को रोहित कुमार सिन्हा पुत्र अमरेन्द्र कुमार सिंन्हा निवासी यूनियन बैक आफ इंडिया कन्धरापुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 30 नवम्बर को यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा मधुबन थाना कन्धरापुर में गोल्ड लोन ऋण शशिकला पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी गुलउर थाना मुबारकपुर द्वारा फर्जी स्वर्ण आभूषणों की प्रतिभूति कर ऋण प्राप्त किया गया, के सम्बन्ध में थाना कंधरापुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
12 जनवरी को गोल्ड लोन ऋणी शशिकला पत्नी राजेन्द्र कुमार द्वारा वादिनी को पैसा देने के नाम पर यूनियन बैक आफ इंडिया कन्धरापुर शाखा मधुवन में ले जाकर बैंक फार्म में धोखे से हस्ताक्षर बनवाकर गोल्ड लोन के नाम पर वादिनी के खाते से 4 लाख 15 हजार 500 रूपये निकलवाकर ले लिया, के सम्बन्ध में थाना कंधरापुर में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रचलित है। घटना का अनवारण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 4 टीमें गठित की गयी थी।
15 जनवरी को मुबारकपुर पुलिस व थाना कोतवाली आजमगढ़ व स्वाट, सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 4 नफर वांछित अभियुक्त राजाराम तिवारी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद तिवारी निवासी पल्टी जोत थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, विजय प्रताप वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी परसहवा बैजलपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, रमेश कुमार वर्मा पुत्र तिलकराम वर्मा निवासी मिसरौलिया धीरा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, सुनील कुमार वर्मा उर्फ पप्पू सोनार पुत्र स्व.बब्बन प्रसाद निवासी जापलीनगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया के कब्जे से 8 अदद सोने के कंगन, 9 अदद सोने की चेन व 4500 रूपया बरामद कर मैदास बाबा मन्दिर के पास अइनिया सड़क के पास से हिरासत पुलिस में लेकर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *