आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना मुबारकपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पशुओं की चोरी करके बेचने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके कब्जे से पशुओं सहित अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ।
बीते 17 फरवरी को मो.अनवर पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी नेवादा थाना मुबारकपुर द्वारा ग्राम नेवादा स्थित वादी मुकदमा के खेत से अज्ञात चोरो द्वारा एक भैंस, दो बकरा व एक बकरी चुरा लेने के सम्बन्ध में लिखित सूचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसी क्रम में 22 फरवरी को वादिनी मुकदमा आरती देवी पत्नी रामकेश यादव निवासिनी ग्राम नूरपुर सरायहाजी थाना मुबारकपुर द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा वादिनी की भैंस चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई। इसी क्रम में 31 जनवरी को वादी मुकदमा रविन्द्र यादव पुत्र रामकवल यादव निवासी ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी द्वारा चोरो द्वारा वादी की 3 राशि भैंस चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई। इसी क्रम में 28 जनवरी को वादी मुकदमा हरेन्द्र सरोज पुत्र चन्द्रदेव सरोज निवासी ग्राम हथिया सिधारी द्वारा चोरो द्वारा वादी की भैंस चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई। इसी क्रम में 13 फरवरी को वादी मुकदमा रामकेवल यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम शाहडीह थाना रौनापार द्वारा 25 जनवरी को अज्ञात चोरो द्वारा वादी की भैंस चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई। इसी क्रम में 17 फरवरी को वादी मुकदमा मदन सिंह यादव पुत्र जयनरायन यादव निवासी प्रगति नगर कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा वादी की स्कार्पियों चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सभी घटनाओं का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी।
प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजकुमार सिंह हमराहियों के साथ बम्हौर अण्डर पास के पास संयुक्त रूप से अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु आपस मे वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम नेवादा व गजहड़ा में कुछ दिन पहले भैंस चोरी हुआ था, वह सभी भैंस बम्हौर पुराना पुल से कुछ दूर पहले ही रोड से नीचे खेत में चोर लाकर रखे हैं। वहीं से पिकअप तथा स्कार्पियों से लादकर कहीं बेचने हेतु ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच गयी। पुलिस को देख अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर के फायर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से ही कुल चार अभियुक्तों को पकड़ लिया। पांच अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर स्कार्पियों व मोटर साइकिल से भाग गये।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव