अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर महिला की चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में चार हत्या आरोपितों को रौनापार पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद।
रौनापार थाना क्षेत्र के लखमी रोहुवार पांडेय का पुरवा निवासी अभिमन्यु मौर्य सोमवार को अपनी पत्नी शीला मौर्य के साथ लाटघाट बाजार से साइकिल से वापस घर जा रहे थे कि तीन बजे दबंगों ने जमीनी रंजिश को लेकर दंपति पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें पत्नी शीला मौर्या की मौत हो गई थी। इस मामले में पति अभिमन्यु मौर्य ने पांच लोगों के खि़लाफ़ स्वामीनाथ पाण्डेय पुत्र रामविजय पाण्डेय, अतुल पाण्डेय पुत्र रामविजय पाण्डेय, विपुल पाण्डेय पुत्र श्यामसुन्दर पाण्डेय, विवेक पाण्डेय पुत्र नरेन्द्र पाण्डेय व मुस्कान पाण्डेय पुत्री नरेन्द्र पाण्डेय निवासी पाण्डेय का पूरा लखमी रोहूवार के विरुद्ध लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियुक्तों पर धारा 307, 302 व 120 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश में जुट गई। वही आरोपित स्वामीनाथ पाण्डेय पुत्र रामविजय पाण्डेय, विपुल पाण्डेय पुत्र श्यामसुन्दर पाण्डेय, विवेक पाण्डेय पुत्र नरेन्द्र पाण्डेय व मुस्कान पाण्डेय पुत्री नरेन्द्र पाण्डेय को बखालिश मोड़ नहर पुलिया थाना जीयनपुर से करीब दो बजे रौनापार थाना प्रभारी संजय पाल स्वाट टीम प्रभारी नंदकुमार तिवारी सर्विलांस टीम प्रभारी संजय सिंह ने गिरफ़्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर जेल भेज दिया।
इनसेट-
देर रात महिला का हुआ अंतिम संस्कार
अंजानशहीद आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के पांडे के पुरवा निवासी महिला की चाकू मारकर हत्या के बाद मंगलवार को देर रात तक परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से अड़े रहे वहीं देर रात को उप जिला अधिकारी के आश्वासन पर माने परिजन किया अंतिम संस्कार।
सोमवार की शाम 3 बजे लाटघाट बाजार से वापस आते समय शीला देवी अपने पति अभिमन्यु मौर्य के साथ आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग के पंडित नगीना स्मारक महाविद्यालय मार्ग पर जमीनी विवाद को लेकर महिला शीला को चाकू मार दी गई महिला की मौत के बाद पति अभिमन्यु मौर्य की तहरीर पर रौनापार पुलिस ने पांच आरोपितों पर मुकदमा पंजीकृत कर मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग जुट गए परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी विवादित भूमि को पट्टा करने व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर देर रात तक अड़े रहे मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा सहित आधा दर्जन थाना की पुलिस बल व पी ए सी जवान मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान परिजनों की मांग पर सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे ने देर रात तक परिजनों से वार्ता की इस दौरान उप जिला अधिकारी अतुल गुप्ता के आश्वासन पर देर रात परिजन मान गए और रात को ही मृतक महिला का दोहरीघाट सरयू नदी के तट पर पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया वहीं अंतिम संस्कार के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट-फहद खान