मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रवानिया पोखरा, जिवली बाजार के समीप प्रस्तावित शिव मंदिर का शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के संस्थापक डॉ.प्रवीण तोगड़िया द्वारा जलाभिषेक एवं शिलान्यास किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के संस्थापक डॉ.प्रवीण तोगड़िया का आगमन दोपहर 12.15 पर प्रयागराज-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जनपद की सीमा से सटा हुआ। जनपद जौनपुर की सीमा से बाहर ग्राम पंचायत रवनिया में प्रस्तावित शिव मंदिर का शिलान्यास डॉ. प्रवीण तोगड़िया द्वारा किया गया तथा जलाभिषेक भी किया गया। विद्वान पंडितों ने वेदमंत्रों के साथ पूजा पाठ करवाया। इस अवसर पर श्याम सुंदर चौहान, क्षमा नंद तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, जिलेदार यादव, राजेश यादव, विलास राय, रमेश पाल, राजेंद्र प्रसाद चौहान, समीर आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी