जूनियर सेक्शन के भवन की रखी गई आधारशिला

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दि आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी की कमेटी द्वारा शिब्ली नर्सरी स्कूल में जूनियर सेक्शन की भवन की बुनियाद रखी गयी। आजमगढ़ मुस्लिम सोसाइटी के अध्यक्ष डा.शौकत अली, अबुसाद अहमद (अध्यक्ष शिब्ली), अतहर रशीद खान (सेक्रेटरी शिनेका), अख्तर रशीद, अहमद इम्तेयाज, शाह मो. आबिद, मो.हसीब अहमद, डा.अशहद, मो.अजमल, जफर इकबाल, डा.अफसर अली, डा.जैनद नुरूल्लाह, सतीश मौर्या, शेषनाथ सिंह, डा.असलम सुल्तान, शाह वाजिद, शाह माजिद, अकरम सुल्तान, फिरोज अहमद ने संयुक्त रूप से आधाशिला रखी। डा.शौकत अली ने कहा कि अल्लामा शिब्ली नोमानी मिल्लते इस्लामिया औरतों की शिक्षा के प्रति फिक्रमंद रहते थे। वे इतने बड़े शिक्षाविद थे कि उनके जैसी शख्सियत का पाया जाना मुश्किल है। मजहब के लिहाज से उनकी जैसी सोच किसी की नहीं थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा और शिक्षा के प्रति समर्पित कर दिया था। उनके मिशन को आगे बढ़ाने का प्रयास अनवरत किया जायेगा। इस मौके पर सोसायटी के सदस्य एवं शिब्ली कालेज के स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *