अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीमा हॉस्पिटल अतरौलिया ने अपने 26वें वर्षगांठ को बाल समारोह के रूप में मनाया। जिसमें बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए निशाने बाजी, ऊंची कूद व लंबी छलांग जैसी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी बच्चे पूरी तत्परता से भाग लिया।
स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल की डायरेक्टर सीमा पांडेय ने बताया कि आज भी जानकारी के अभाव में बहुत से दंपति है जो ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे बच्चा पैदा करने में समस्या आती है हमारी संस्था समाज में ऐसे कुरीतियों बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करता है। उन्होंने बताया कि संस्था के माध्यम से अब तक लगभग 5000 से ज्यादा ऐसे दांपत्य को माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि टेस्ट ट्यूब बेबी, युवा फर्टिलिटी जैसी सुविधा बड़े शहरों में हुआ करती थी जिस गांव गरीब के लोग इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते थे उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन करके हम उन गरीब लोगों को भी माता-पिता बनने का अवसर देते हैं।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर कहा कि यह मौसम गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों के लिए बहुत ही संवेदनशील होता है सुबह शाम ठंड और दोपहर में गर्म मौसम होने के कारण इन लोगों को बीमारियां बड़ी तेजी से फैलती है ऐसे में इनको अभी भी गर्म कपड़े हाथ पर तथा कानों को गर्म रखना गुनगुना पानी पीना जैसी सावधानियां बरतनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर राहुल नाथ तिवारी, डॉक्टर पूनम आचार्य, डॉ प्रभात त्रिपाठी, अनूप पांडे, आकाश राय, घनश्याम मिश्रा, बैरागी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद