आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारत सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रजीत यादव के 95वें जन्मदिवस पर लोगों ने उन्हें याद किया। हरबंशपुर में उनके आवास पर आयोजित गोष्ठी में सामाजिक न्याय एवं बाल भवन केन्द्र के निदेशक रामजनम यादव ने आगन्तुको का स्वागत किया। किसान संग्राम समिति के नेता दुखहरन राम, शिब्ली मंजिल के वरिष्ठ पदाधिकारी उमैर सिद्दीकी, जुल्फेकार बेग, राजनाथ यादव, चन्द्रपाल सिंह यादव, रामअवध यादव आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सामाजिक न्याय आन्दोलन के सचिव दिनेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार