सपा के पूर्व एमएलसी के ड्राइवर को मारी गोली, हालत गंभीर

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनिहा गांव में भोज के दौरान शुक्रवार की देर रात समाजवादी पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य कमला प्रसाद यादव के ड्राइवर संजय वर्मा को गोली मारने का मामला सामने आया है। इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब संजय वर्मा मेंहनगर थाना क्षेत्र के मनीहां गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मामूली कहासुनी में चालक बेलभद्रपुर निवासी संजय वर्मा को नशे में धुत देवगांव कोतवाली के लभुआ कला निवासी विजय यादव ने गोली मार दी। गोली उनके बाएं पैर में लगी। गोली लगते ही गंभीर रूप से घायल संजय वर्मा को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है।
इनसेट—
चौकीदार के घर था पूजन अर्चन का कार्यक्रम

मेंहनगर (आजमगढ़)। मेंहनगर थाना क्षेत्र के मनिहा निवासी चौकीदार निर्मल यादव के घर पूजन-अर्चन के बाद खान-पान का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने उनके रिश्तेदार देवगांव कोतवाली के लभुआ कला निवासी विजय यादव भी आया हुआ था। सभी लोग एक जगह बैठकर आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच बातचीत और हंसी मजाक के दौरान बात बढ़ गई और विजय ने लाइसेंसी असलहे से गोली चला दी। इससे गोली उनके पैर में जा लगी। गोली लगते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। कार्यक्रम में शामिल बड़ी संख्या में लोग मौके से फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल संजय वर्मा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल आरोपी की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *