आर्थिक सुधारों के नायक थे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शोक जताया गया। उन्हें आर्थिक सुधारों का नायक, सादगी की प्रतिमूर्ति बताया गया और देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की गई।
शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखा गया। तेज बहादुर यादव, पूर्णमासी प्रजापति, कौशल कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह देश के लिए समर्पित थे। मुन्नू यादव, रमेश राजभर, मुन्नू मौर्य, देव मुनि राजभर, सुरेंद्र सिंह, गिरीश चतुर्वेदी, जमील अहमद, मिर्जा शान आलम, जगदंबिका चतुर्वेदी, चंद्रपाल यादव, सुरेंद्र तिवारी, राम गणेश प्रजापति, कौशल कुमार सिंह मुन्ना, रमेश राजभर, तेजबहादुर यादव, बेलाल बेग, मुन्नू यादव, हरिओम उपाध्याय, मिर्ज़ा शानेआलम बेग, पूर्णमासी प्रजापति, रामगणेश प्रजापति, मुन्नू मौर्य, सुरेंद्र सिंह रामप्यारे यादव, गिरीश चतुर्वेदी, बालचंद राम, वीरेंद्र चौहान, प्रेमा चौहान, शीला भारती, जगदंबिका चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार, शंभू शास्त्री, हरिश्चंद्र शास्त्री, तुषार सिंह, अमित पांडेय, कमलेश राय, विपिन राय बालकरन निषाद, राहुल राय, देवीमुनी राजभर, जमील अहमद, सुरेंद्र तिवारी, मंत्राज यादव, नगीना मौर्य, हरिहर प्रसाद, डॉ. रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में शोक सभा की गयी। अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। अध्यक्षता संघ अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव व संचालन संघ के मंत्री रामनयन यादव ने किया।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अल्पसंक प्रकोष्ठ नदीम खान के नेतृत्व में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। नदीम खान ने पूर्व पीएम के कार्यों पर चर्चा के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। फैज अहमद, अंसार अहमद, अशोक कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक परिसर में हुई शोकसभा में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और दो मिनट का मौन रखा। बीडीओ विमला चौधरी ने पूर्व पीएम को आर्थिक सुधारों का नायक करार दिया। कहा कि उन्होंने कई पदों पर रहते हुए ईमानदारी से अपना कार्य किया। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने आर्थिक सुधारों में उल्लेखनीय योगदान दिया। पूरी दुनिया में उनके द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों की सराहना की जाती है। उनके निधन से देश को अपूरणीनीय क्षति हुई।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र/मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *