फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राज्य विधिक परिषद उत्तर परिषद के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मधुसूदन त्रिपाठी ने फूलपुर तहसील में अधिवक्ताओं से मुलाकात किया। अधिवक्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज से अध्यक्ष पद के लिए समर्थन मांगा।
आगामी उत्तर प्रदेश बार एशोसिएशन के चुनाव को लेकर बार कौंसिल उत्तर प्रदेश पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी ने फूलपुर तहसील के अधिवक्ताओं से बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर मुलाकात किया। अधिवक्ताओं से मिलकर उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने ने कहा कि फूलपुर और मार्टीनगंज के अधिवक्ता हमारे अपने हैं। यह हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं। अधिवक्ताओं की लड़ाई के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं और हमेशा लड़ता रहूंगा। अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ने लिए फिर से एक बार अध्यक्ष पद के लिए आया हूं। इस अवसर पर बार एशोसिएशन फूलपुर के मंत्री घनश्याम तिवारी, पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक, इश्तियाक अहमद नन्हे, रमेश चंद शुक्ला, अनिल कुमार पांडेय, बिजय सिंह, त्रिभुवन पाण्डेय, महेंद्र यादव, मुमताज मंसूरी, श्रीनाथ सिंह, अशोक मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय