लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को अधिवक्ता संघ भवन लालगंज में दी बार एसोसिएशन के तत्वावधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। डा.राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। राजनाथ यादव की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने राजेन्द्र प्रसाद के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि वह सादगी के प्रतीक थे। वक्ताओं ने कहा कि उनकी जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में भी पूरे देश मे मनाया जाता है। उन्होंने कहा अधिवक्ताओं को उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। गोष्ठी को धर्मेश पाठक, प्रसिद्ध नारायण सिंह, राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, हरी यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, इन्द्रभानु चौबे सहित कई अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। इस अवसर अमरनाथ यादव, अशोक कुमार अस्थाना, देवधारी राय, ओम प्रकाश वर्मा, अनुज तिवारी, विनय शंकर राय, संतोष कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार मिश्रा, कैलाश सिंह, रवींद्र प्रताप चौहान सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन नगेन्द्र सिंह एडवोकेट ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद