पूर्व प्रधान का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में घायल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना कप्तानगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान की हत्या की घटना का अनावरण कर दिया। एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में घायल करते हुए एक अन्य को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

बीते 24 जुलाई को थाना कप्तानगंज में ग्राम पासीपुर से ग्राम गोपालगंज जाने वाली नहर के किनारे रोड की पटरी पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव खून से लथपथ बरामद किया गया था। जिसके शरीर पर केवल अंडरवियर पाया गया था। बरामद शव की शिनाख्त नही हो पा रही थी। शिनाख्त के क्रम में शव को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया था। सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई। मृतक के पुत्र अंगद यादव द्वारा शव को अपने पिता इन्द्रजीत यादव पुत्र सोचन यादव निवासी परवेजाबाद थाना निजामाबाद के रूप में की गयी। उक्त शव थाना निजामाबाद के ग्राम परवेजाबाद के पूर्व प्रधान व थाना निजामाबाद के एचएस इन्द्रजीत यादव पुत्र सोचन यादव निवासी परवेजाबाद का है। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक इंद्रजीत यादव पूर्व ग्राम प्रधान थे। 23 जुलाई को इंद्रजीत यादव मोटरसाइकिल से घर से निकले थे।
मृतक के लड़के अंगद यादव द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरे पिता इन्द्रजीत यादव की हत्या अभियुक्त हनोज यादव पुत्र फिरतू यादव निवासी जमीन बारी थाना निजामाबाद, हीरालाल यादव पुत्र स्व.लौटू यादव निवासी छितौना थाना अहरौला व कमला देवी पुत्री फिरतू यादव निवासी जमीन बारी थाना निजामाबाद के साथ मिलकर की गयी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। शुक्रवार को थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह को क्षेत्र में मौजूदगी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल दोनो अभियुक्त गोपालगंज तिराहे से मठगोविन्द की तरफ आ रहे हैं और कही भागने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज गोपालगंज की तरफ नहर पटरी पर पहुंचे कि एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल सवार पीछे की तरफ भागना चाहा कि मोटरसाइकिल सवार के पीछे से भी पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया। अचानक घेराबन्दी देखकर मोटरसाइकिल सवार गिर गये और रोड़ के किनारे झाड़ी में छुप गये। झाड़ी की आड़ से एक अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त को गोली लगी जिससे वह झाड़ी के बाहर आकर गिर गया तथा दूसरा अभियुक्त झाड़ी से निकल कर खेत की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्त का नाम हीरालाल यादव पुत्र स्व.लौटू यादव निवासी छितौना थाना अहरौला व दूसरे अभियुक्त का नाम हनोज पुत्र फिरतू यादव निवासी जमीन बारी थाना निजामाबाद बताया गया। अभियुक्तों को नहर पटरी के पास ग्राम सुजानपुर से गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *