पुण्य तिथि पर याद किये गये पूर्व पीएम राजीव गांधी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्री नजम ने कहा कि देश को कंप्यूटर, तकनीक एवं दूरसंचार क्रांति देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि भारत 21वीं सदी में पहुंचेगा तो दुनिया दांतों तले उंगली दबा लेगी। उन्होंने वक्त रहते तकनीक एवं विज्ञान की ताकत पहचानी और इसे विकास की कुंजी बनाया। वे मानते थे कि विज्ञान और तकनीक के सहारे ही भारत की प्रगति में तेजी लाई जा सकती है। शहर महासचिव रेयाज़ुल हसन ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने कहा था कि मेरा सपना है एक मज़बूत, आज़ाद, आत्मनिर्भर और दुनिया के अगुआ देशों की कतार में खड़े भारत का। इस सपने के लिए उन्होंने ठोस व दूरगामी नीतियां बनाईं। कार्यक्रम को अल्पसंख्यक विभाग के शहर चेयरमैन मिर्ज़ा बरकत उल्लाह बेग ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बेलाल आज़मी, देवी प्रसाद पांडेय, सोनू प्रजापति, हबीब आज़मी, कोमल प्रजापति, मोहम्मद अनस, समीर अहमद, मुशीर अहमद, फुरकान अहमद, अशफाक अंसारी, बालचंद राम, फहीम शेख़, तैय्यब आजमी, अफजल, राजेश पटेल, अबसार, नसर, असलम, नदीम खान, अबदुल्ला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *