पूर्व सांसद ने जताया शोक, परिजनों को बंधाया ढांढस

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) लालगंज के बैरीडीह गांव में पूर्व सांसद दरोग़ा प्रसाद सरोज ने मिर्ज़ा अंसार बेग व मिर्ज़ा खालिद बेग के यहां मिर्जा मंजिल पहुंच कर मिर्जा अंसार बेग के दमाद की पूर्व में अबू धाबी में क्रेन की सीकड़ गिरने से हुई मृत्यु और मिर्जा खालिद बेग की पत्नी के निधन पर अफसोस का इजहार करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। उन्होंने बताया कि वह कहीं बाहर थे जिससे आ नहीं सके थे। घर आते ही जैसे ही उनको ज्ञात हुआ कि उपरोक्त घटना घटित हुई है तो यह सुनकर उन्हें काफी तकलीफ हुई और आज वह बैरीडीह मिर्जा मंजिल पहुंच कर शोक संतप्त परिवार से मिले तथा शोक प्रकट किया। इसके अलावा उन्होंने गांव के कई अन्य स्थान पर पहुंच कर लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर फहीम अहमद, मिर्जा जावेद बेग, वसीम अहमद, मिर्जा राशिद बेग, मुहम्मद तारिक गुड्डू, मिर्जा जाहिद बेग, मिर्जा राज़िक बेग, मिर्जा नोमान बेग आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *