पूर्व विधायक के छोटे पुत्र व वरिष्ठ पत्रकार लल्ला सिंह नहीं रहे

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर के पूर्व विधायक स्व. विश्वनाथ सिंह के छोटे पुत्र एवं वरिष्ठ पत्रकार के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने वाले वेद प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला सिंह का बुधवार की देर रात लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह पिछले दिनों अपने गांव तुलसीपुर से शहर के मातवरगंज स्थित आवास पर लौटते समय हुए हादसे में घायल हो गए थे।
उनके आकस्मिक निधन पर जनसंदेश टाइम्स कार्यालय पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई। ईश्वर से गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस मौके पर अमित राय, शक्ति शरण पंत, प्रमोद यादव, रामचन्दर, सुबास लाल, महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को नगर स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्र के आवास, आइडियल पत्रकार संगठन की ओर से पटेल चौक स्थित प्रेस कार्यालय शोकसभा की गई। संगठन के तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह, आशीष निषाद, प्रवीण मद्धेशिया, दिनेश सिंह, राजू, आकाश मोदनवाल, अमित यादव, चंद्रेश कुमार, कपिलदेव, रवि कुमार गौड़, राम भवन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार भारतीय पत्रकार संघ की शोकसभा बड़ागांव में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई। शाह आलम फराही, मोहमद सादिक, आमिर शेख, अबुजर आज़मी, डॉ.शहनवाज ख़ान, ज्ञान चंद्र पाठक, राकेश पाठक, जयहिंद यादव, अमरजीत यादव, राजेश पाठक, रवी पाठक, धीरज तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, अखिलेश विश्वकर्मा, नीरजा कांत मिश्र, अजय कुमार, दीपक कुमार, रंजीत चौहान आदि ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार आइडियल पत्रकार संगठन के मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रामनरायन राय उर्फ बबलू राय के नेतृत्व में उनके आवास पर राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल, सगड़ी तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार नर्वदेश्वर मिश्र, कमलाकांत शुक्ल, अमरनाथ मौर्य, इंद्रजीत मौर्य, निखिल कुमार आदि ने दो मिनट का मौन रखते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने जिलाध्यक्ष बृजेश राय की अध्यक्षता में संगठन के कार्यालय हरिऔध नगर में शोक सभा हुई। इस मौके पर जिला मंत्री विजय कुमार सिंह, इंद्रासन सिंह, दिवाकर तिवारी, ध्रुव मित्र शास्त्री, मुन्नू यादव, अवधेश त्रिपाठी, कमलेश राय, प्रभाकर राय, विजय सिंह, राजेश भारती, सुनील यादव, सर्वेश्वर पांडे, परशुराम यादव, प्रदीप यादव, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
इसी क्रम में श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कालेज, अमर शहीद केके सिंह पब्लिक स्कूल तथा दीनदयाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीपुर में शोक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह भक्कू, आदि ने श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से पत्रकारों ने भी मौन रहकर अपने साथी को श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर कमलेश राय, अरविंद सिंह, राजेश सिंह, भूपेंद्र मिश्रा, सीवी भास्कर, वीरेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *