अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी विधानसभा पूर्व विधायक व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मलिक मसूद का 82 साल की उम्र में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। सुचना मिलते ही सगड़ी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। मंगलवार की शाम को पैतृक गांव सगड़ी कस्बा में दफन किया गया।
सगड़ी के पूर्व विधायक व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे मलिक मसूद का लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया, पूर्व विधायक मलिक मसूद की निधन की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। वही पूर्व विधायक मलिक मसूद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कस्बा सगड़ी में शाम को किया गया। इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे। विदित हो कि 2002 में बसपा की टिकट पर मलिक मसूद विधायक निर्वाचित हुए थे वहीं मलिक मसूद को बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री भी बनाया गया था। मलिक मसूद को शुगर होने के कारण उनकी किडनी व लिवर डैमेज हो गया था, जिसके कारण परिवार के लोगों ने उन्हें कुछ दिन पूर्व मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था इलाज के दौरान उनको ब्रेन हेमरेज होने से मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया, पूर्व विधायक मलिक मसूद के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। वही उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कस्बा सगड़ी में हजारों की संख्या में नमाजे जनाजा अदा कर पार्थिव शरीर को मिट्टी में दफन कर दिया।
रिपोर्ट-फहद खान