अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार को अतरौलिया क्षेत्र में वज्रपात से हुई चार लोगों की मौत के साथ-साथ आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शंभू नाथ सिंह सभी मृतक परिवारों से मुलाकात किया तथा उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
बज्रपात से मृतकों में संतोसी निषाद, पियारिया, अंतिम जोहपतपुर, ज्योति सुखीपुर तथा श्री राम राजभर भिलमपुर के घर पहुंच कर अपनी संवेदना प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह वज्रपात एक दैवीय आपदा है। उन्होंने कहा कि मृतक सभी लोग किसान परिवार से जुड़े हैं। हमारा 10 तारीख को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का कार्यक्रम है जिसमें मृतक परिवार को पांच लाख की मुआवजा तथा घायलों को कम से कम एक लाख की सहायता राशि देने की मांग करेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से अनुरोध किया कि इन मृतक परिजनों को एक आवास दें क्योंकि जो भी चार लोग मृतक हैं यह किसान और गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी सहायता किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर शंभू नाथ सिंह, यदुनाथ, रामचंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद