रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अदरसपुर गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व ग्राम प्रधान राजेश चौहान के नेतृत्व में नवनिर्मित पंचायत भवन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन व सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री कृष्णमुरारी विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि सहप्रभारी बीजेपी दिल्ली पिछड़ा वर्ग मोर्चा मनोज कुमार चौहान ने फीता काटकर पंचायत भवन का उद्घाटन किया।
पूर्व मंत्री कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि आज हर ग्राम पंचायतो में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे की गांव के लोगांे को इसी पंचायत भवन से सारी सुविधांए मिल सके। सरकार की योजनाओ के लिए दर-दर भटकना न पड़े और न ही कहीं दूर जाना पड़े। उन्होंने कहा कि युवा ग्राम प्रधान की सोच का नतीजा है कि इतनी जल्दी पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया और गांव के लोगो को इस पंचायत भवन से लाभ मिल सकेगा। विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार चौहान ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है। ग्राम प्रधान अदरसपुर राजेश चौहान ने आये हुए सभी अतिथियों व ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर डॉ.आराधना त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र राम, राजेश यादव, जियालाल यादव, जाहिद खान, शर्मा प्रसाद, अशोक चौहान, राजपत चौहान, भुक्खल चौहान, जयराम चौहान, श्रीप्रकाश, बाबूराम, अंबिका चौहान, राजेंद्र चौहान, शंभू चौहान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा