पूर्व मंत्री ने फीता काटकर किया रामलीला का शुभारंभ

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के छितौनी गांव में 41 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। पूर्व मंत्री एवं सपा प्रदेश महासचिव बलराम यादव, ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव और नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया।
1985 से लगातार हो रही इस रामलीला की विशेषता यह है कि इसके सभी पात्र गांव के ही स्थानीय कलाकार होते हैं। बीते चार दशकों में एक भी वर्ष ऐसा नहीं रहा जब यह परंपरा टूटी हो। इस बार भी आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थीं। शुभारंभ अवसर पर नारद मोह और रावण जन्म प्रसंग का मंचन हुआ, जबकि आगामी दिनों में विभिन्न प्रसंगों का मंचन जारी रहेगा। 2 अक्टूबर को भरत मिलाप एवं रावण दहन के साथ रामलीला का समापन होगा। इस दिन भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर बलराम यादव ने कहा कि छितौनी की रामलीला आपसी भाईचारे और एकता की मिसाल है, जिसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय मिलकर हिस्सा लेते हैं। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और आपसी सहयोग की भावना प्रबल होती है। यह रामलीला पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है और प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग इसे देखने दूर-दराज से पहुंचते हैं। प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *