मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गौरा गांव में ठेकेदार रामनयन यादव द्वारा इस समय गांव के पिचरोड का कार्य लगभग तीन किलो मीटर का कराया जा रहा है जिसमें घटिया निर्माण कार्य कराए जाने की सूचना मिली है। जानकारी मिलने पर पूर्व प्रधान अरुण सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि पीच रोड का निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा है। रोड पर बिना धूल उड़ाए ही उस पर गिट्टी को बिछा दिया जा रहा है और डामर का भी मानक के अनुरूप नहीं प्रयोग किया जा रहा है जिससे पिच चिप्पी बनकर उखड़ जा रही है। इस प्रक्रिया से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से शासन से अपील की है कि जो निर्माण हो रहा है वह मजबूती से हो और हो रहे पिच रोड कार्य की जांच हो। इस अवसर पर सतीश सिंह, प्रमोद सिंह, चंद्रेश राम, दुर्गा मौर्या, सर्वेश यादव, रामकेश यादव, शिवपाल सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी