फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार के फूलपुर मार्ग पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में पूर्व प्रधान राजपति यादव की मौत हो गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
फूलपुर कोतवाली के फदगुदिया गांव निवासी पूर्व प्रधान राजपति यादव पुत्र स्व चौथी यादव अंबारी बाजार गए थे। वहां से सामान लेकर मंगलवार की रात नौ बजे अपनी बाइक से घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान अंबारी बाजार के फूलपुर रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पूर्व प्रधान गम्भीर रूप से घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से उन्हें लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह फदगुदिया गांव का दो बार प्रधानी पद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। एक बार राजपति यादव खुद प्रधान रहे, तो दूसरी बार आरक्षित सीट होने के कारण उनकी पत्नी मालती देवी को प्रधान चुना गया था। उनके पांच पुत्र हैं। पत्नी मालती सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय