आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम पर चलाये जा रहे पौधरोपण से प्रेरणा लेते हुए अहरौला ब्लाक क्षेत्र के सहुवल गांव के पूर्व प्रधान बृजेश सिंह ने पौधरोपण तथा केक काटकर अपना 50वां जन्म दिन मनाया।
भाजपा नेता पूर्व प्रधान बृजेश सिंह ने अहरौला ब्लाक के सहुवल गांव में अपना जन्म दिन पौधरोपण कर मनाया। जन्मदिन के मौके पर उनके द्वारा कई पौधों का रोपण किया गया भाजपा नेता ने बताया कि स्वच्छ जीवन जीना है तो पौधे लगाना अति आवश्यक है। पेड़ लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है और सभी को आक्सीजन मिलती है। पेड़ जहां कार्बडाई आक्साईड को शोषित करता है वहीं मनुष्यों के लिए आक्सीजन देता है। पेड़ पौधे लगाने से लोगों को शुद्ध हवा मिलती है और बीमारियां नहीं होती है। उन्होने बताया कि स्वस्थ व दीर्घायु जीवन जीने के लिए पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है। शाम के समय उन्होने पूर्वा डेबलपर्स कार्यालय पर केट काटकर खुशियां मनायी। इस मौके पर मंजीत सिंह, शिवप्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, संजय पाण्डेय, राकेश सिंह, विनोद राजभर, पियूष सिह, वैद्य जी, आकाश मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल