भाजपा पर जमकर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ भ्रमण के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वे आजमगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार को सठियांव जाते समय मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के जमुड़ी गांव निवासी पूर्व विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी मोबीन अहमद के आवास पर पहुंचे। पूर्व विधायक हाजी मोबीन अहमद सहित उनके परिवार का हाल जाना।
विधायक के आवास पर पत्रकार वार्ता में बोलते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बेटी बचाओं का नारा दिया आज उनकी सरकार में पहलवान बेटियां न्याय की मांग को लेकर सड़क पर धरना दे रही हैं। सरकार से न्याय के बदले उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। इस सरकार में सबसे ज्यादा बेटियों को अपमानित किया जा रहा है। बेटी बचाओ की जमीनी हकीकत अब सबके सामने है। आजमगढ़ में हवाईपट्टी के विस्तारीकरण पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा वाले बताये कौन सी जहाज यहां नहीं उतर पा रही है। यह आजमगढ़ की जनता के साथ छलावा मात्र है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जयन्त के साथ गठबन्धन बरकरार है।
पत्रकार वार्ता में मीडिया बन्धुओं पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर मीडिया पूर्व में हंगामा खड़ा करती थी आज वह चुप है। अगर वह फिर हंगामा शुरू कर दे तो सड़कों पर न्याय के लिए भटक रही बेटियां को न्याय मिल जायेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो जायेगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *