लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कटघर लालगंज नगर निकाय के चेयरमैन पद हेतु बृहस्पतिवार को पूर्व चेयरमैन प्रमिला यादव द्वारा हजारों की संख्या में नगर में जुलूस निकालकर अपने प्रस्तावकों व समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नामांकन दाखिल करते समय चेयरमैन प्रत्याशी ने कहा कि वह अपने पिछले 5 साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य को लेकर जनता के बीच दावेदारी कर रही हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता उन्हें सेवा का फिर अवसर प्रदान करेगी। चेयरमैन प्रत्याशी प्रतिनिधि शरद यादव ने कहा कि तहसील प्रांगण हो या हाइडिल प्रांगण, इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय हो या नगर के अनेक रास्ते उनके समय में खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड सहित सब जगह हमने विकास कार्य कराए। करोड़ों रुपए के विकास कार्य 5 साल में कराये गये। यही वजह है कि आज नामांकन के समय हजारों की भीड़ तपती धूप में उनके साथ सम्मिलित होने उमड़ पड़ी है। उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल को लेकर जनता मन बना चुकी है कि विकास कार्य को लेकर फिर अगले 5 साल के लिए जनता प्रमिला यादव को पुनः चुनाव में विजई बनाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर हाजी इसरार अहमद, जूठन यादव, डॉ.रामप्यारे यादव, राम नारायण यादव, पंचम यादव, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद