बम्हौर में एक वर्ग पलायन करने को विवश

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में यह मकान बिकाऊ है, एक दो नहीं इस तरह से कुल 45 घरों पर पोस्टर लगाया गया है। हिंदू परिवारों का कहना है कि हम यहां असुरक्षित हैं।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि हम यहां कुछ ही घर हिन्दू हैं जो कि चारों तरफ से मुस्लिम बाहुल्य आबादी से घिरे हुए हैं। उनका आरोप है कि जब भी कोई भी त्यौहार होली, दीपावली, शादी विवाह, रामायण या अन्य कोई भी मांगलिक कार्यक्रम होता है तो इन समुदाय के लोग हमारे त्योहारों व कार्यक्रमों में अवरोध डालने के साथ साथ मारपीट पर आमादा हो जाते है। इस तरह की घटनाएं कई बार घटित हो चुकी है। जिसमें हम लोग कई बार स्थानीय स्तर से लेकर उच्चाधिकारियों तक गुहार लगा चुके है, लेकिन हर बार कार्यवाही शून्य रहती है। जिसका नतीजा यह है कि हमारा उत्पीड़न बढ़ गया है। बीते 3 जून को लावा परछन के लिए जा रही महिलाओं का इन समुदाय के कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया। विरोध करने पर मारपीट कर महिलाओं और पुरुषों को घायल कर दिया गया। पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान सहित 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि इस बार भी पुलिस द्वारा छः को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी आजाद घूम रहे है। विपक्षियों द्वारा लगातार सरकार बदलने के बाद जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इससे पूरे हिन्दू परिवारों में भय का माहौल है। जिसके चलते परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हम अपने अपने मकानों को बेचकर दूसरे स्थानों पर पलायन करना चाहते हैं। इस दौरान धीरज कन्नौजिया, मिथिलेश गोंड, किशन गोंड, दुर्गेश गोंड, अनीता कन्नौजिया, अनीता गोंड, प्रेमशीला कन्नौजिया, घिराहु विश्वकर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *