धरने की सफलता हेतु शिक्षकों ने की चर्चा

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक लालगंज इकाई के कार्यकारिणी की बैठक प्राथमिक विद्यालय लालगंज प्रांगण में हुई। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मंजूलता राय ने की। बैठक में 15 नवंबर को लखनऊ में होने वाले धरने के विषय में चर्चा की गई तथा धरने को सफल बनाने के लिए अध्यापकों के बीच रूपरेखा तैयार की गई।
विदित हो कि आगामी 15 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रदेश स्तर का धरना आयोजित किया गया है। अध्यापकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था 2005 को तत्कालीन अटल सरकार ने समाप्त कर दिया था और उसके बाद नई पेंशन व्यवस्था अध्यापकों पर थोप दी गई है। जिसका अध्यापक लम्बे समय से विरोध कर रहे हैं और पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग कर रहे हैं। अध्यापकों का कहना है कि यदि पुरानी पेंशन व्यवस्था अच्छी नहीं है तो सांसद विधायक और सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य पुरानी पेंशन क्यों ले रहे हैं। उनको भी नई पेंशन लेनी चाहिए और अगर नई पेंशन व्यवस्था अच्छी नहीं है तो जिस प्रकार से कृषि कानून को वापस लिया गया, उसी प्रकार नई पेंशन योजना को वापस लेकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर देना चाहिए। बैठक में मंत्री भूत नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष राज बहादुर विश्वकर्मा, जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य गिरीश चंद्र दीक्षित सहित सुरेश सिंह, योगेंद्र बहादुर सिंह, अमर बहादुर सिंह, फैजूर्रहमान, रामजीत राम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *