आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी क्षेत्र में बहने वाली सरयू नदी के जलस्तर में लगातार कमी से एक ओर जहां ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, वहीं पहली बार एक दिन में दो बार करके 7,60,564 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से ग्रामीणों की चिंता एक बार फिर बढ़ने लगी है। सुबह 3,24,439 तो शाम चार बजे 4,36,125 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। चार गांवों में कटान तो थम गई, लेकिन सहबदिया में कटान की गति पहले की तरह से बरकरार रही।
गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को जलस्तर में 23 सेमी की कमी रिकार्ड की गई। मुख्य गेज स्थल बदरहुआ नाले के पास खतरा निशान 71.68 मीटर है, जबकि शुक्रवार को यहां का जलस्तर 70.76 मीटर रहा। यहां पर गुरुवार को 70.99 मीटर रिकार्ड किया गया था। कई दिनों से जलस्तर में कमी के बाद भी 67वें दिन तीन बैराजों गिरिजा बैराज, शारदा बैराज व सरयू बैराज से पानी छोड़े जाने से खतरा बरकरार है। अब तक नदी में कुल 1,80,81,252 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है।
जलस्तर में कमी के के साथ झगरहवा, बगहवा, बासू का पुरा, परसिया में कटान पहले ही रुक गई थी, जबकि सहबदिया में शुक्रवार को भी कटान जारी रही। इस बीच क्षेत्रीय विधायक एचएन पटेल ने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता अरुण सचदेवा के साथ कटान स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कटानरोधी उपाय करने की मांग उठाई, जिस पर प्रोजेक्ट बनाने के लिए अभियंता ने ग्रामीणों ने जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की बात कही।
सितंबर महीने के अंत तक जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण भी ग्रामीणों की चिंता बनी हुई है। राहत की बात यह भी कि जलस्तर कम होने से आवागमन की समस्या समाप्त हो गई है। दूसरी ओर प्रशासन बाढ़ के आसन्न संकट को देखते हुए अलर्ट दिख रहा है। बचाव व राहत कार्य के लिए प्रशासन द्वारा 10 बाढ़ चौकियों की स्थापना के साथ 14 स्थानों को राहत शिविर के लिए चयनित किया जा चुका है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार