लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बृहस्पतिवार को लालगंज तहसील क्षेत्र के चिउटहरा में जीवन उजाला समिति के सौजन्य से सातवें विशाल फुटबॉल टूर्नामेंट का जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सुदूर क्षेत्र में जिस प्रकार फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है वह बेमिसाल है। उन्होंने कहा इससे क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा तथा यह आयोजन उन्हें प्रतिभा निखारने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि फुटबॉल को भी क्षेत्रीय खेल आयोजनों में शामिल किया जाना चाहिए। जीवन उजाला समिति के अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह ने बताया कि यहां 7 वर्षों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निकट के कई जिले की बेहतरीन टीमें प्रतिभाग करती हैं। उन्होंने बताया कि इसमें टीडी कॉलेज जौनपुर, मुनारी वाराणसी, बनगांव, मुबारकपुर, नाथपुर, केराकत, मिर्जापुर, खरका, खरिहानी, सुलतानीपुर, नई सिवान तथा जीवन उजाला स्पोर्टिंग क्लब चिउटहरा समेत कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आज खेले गए पहले मैच में नवयुवक मंगल दल चिउटहरा की टीम ने श्वेता का पूरा की टीम को 2-0 से पराजित कर दिया। इसके बाद खेले गए मैच में केराकत की टीम ने नाथपुर को 1-0 से पराजित करते हुए जीत दर्ज की। तीसरे मैच में सुल्तानीपुर ने नई सिवान की टीम को 2-0 से पराजित किया। समाचार लिखे जाने तक मुबारकपुर व मुनारी वाराणसी की टीम के मैच मुकाबला चल रहा था जिसमें दोनों टीम में एक-एक गोल से बराबरी पर थीं। इस मौके पर अमित वर्मा, भरत सैनी और शैलेश सिंह जैसे बेहतरीन अंपायर टूर्नामेंट की अंपायरिंग कर रहे हैं। जबकि कमेंटेटर का दायित्व हैप्पी यादव के कंधों पर है। इस मौके पर फुटबॉल संघ के सचिव सिराज अहमद, जॉइंट सेक्रेटरी फैजान अहमद एडवोकेट, विनय सिंह पिंटू, होरीलाल यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद