आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के आदेश के क्रम में आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाे के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम एवं खाद्य पदार्थाे की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य जांच दल द्वारा छापेमारी करते हुए मंगलवार को लालगंज बाजार से एक किसमिस, एक तिन्नी के चावल, एक सिंघाडे के आटे का नमूना तथा गोसाई बाजार से एक साबूदाना, एक कुट्टू आटा, एक सिंघाडे का आटा का नमूना संकलित किया गया। दूसरी टीम द्वारा जीयनपुर बाजार से एक पनीर, एक खोया का नमूना, कोल पाण्डेय से एक दूध का नमूना तथा लक्षिरामपुर से एक साबूदाना का नमूना संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला जांच हेतु प्रेषित किया गया। इस प्रकार कुल 10 नमूने अभियान में संग्रहित किये गये। छापेमार टीम में गोविन्द यादव, कीर्ति आनन्द, संजय कुमार तिवारी, सूचित प्रसाद, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, अमर नाथ शामिल रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल