आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नवरात्रि एवं आगमी दशहरा पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाें के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम एवं खाद्य पदार्थांे की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य जांच दल द्वारा छापेमारी करते हुए सोमवार को जाफरपुर से सिंघाडे का आटा, बिलरियागंज से सिंघाडे का आटा, मूंगफली का दाना तथा बर्फी का नमूना लिया गया।
इसी क्रम में निजामाबाद से साबूदाना तथा मेंहनगर से किसमिस व सांवा के चावल का नमूना संकलित किया गया तथा 48 किग्रा मूंगफली का दाना सीज किया गया। उक्त समस्त नमूने जांच हेतु लखनऊ प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। कुल सात नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु प्रेषित किये गये। सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त छापेमार की कार्यवाही आगामी त्यौहारों तक अनवरत जारी रहेगी। बिना खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति लिए खाद्य कारोबार करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश कुमार, गोविन्द यादव, कीर्ति आनन्द, संजय कुमार तिवारी, सुचित प्रसाद, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, अमर नाथ, बेबी सोनम शामिल रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल