खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी में लिए 18 नमूने

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नवरात्रि एवं आगमी दशहरा पर्व के अवसर पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाें के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम एवं खाद्य पदार्थाें की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य जांच दल द्वारा छापेमार कार्यवाही करते हुए लालगंज से 2 साबूदाना, 2 सिंघाडा आटा, एक पनीर, एक किशमिश फूलपुर से एक इमली चूरन व एक अरहर की दाल महराजगंज से दो किशमिश नगर पालिका आजमगढ़ क्षेत्र से एक सेंधा नमक, एक तिन्नी का चावल, एक साबूदाना, एक किशमिश व एक छुहारा तथा निजामाबाद से एक किशमिश व एक दूध का नमूना जांच हेतु संकलित किया गया।
बलरामपुर स्थित एक रेस्टोरेंट के संबंध में प्राप्त शिकायत के क्रम में एक पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। इस प्रकार जनपद में छापेमारी अभियान में कुल 18 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये गये।
उक्त अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश कुमार, गोविन्द यादव, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, अमर नाथ, बेबी सोनम, राजीव कुमार सिंह, सुचित प्रसाद व संजय कुमार तिवारी शामिल रहें।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *