खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया 20 सैंपल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। होली पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के आदेश के क्रम में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाे की विक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को एसडीएम फूलपुर एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) श्रवण कुमार मिश्र के नेतृत्व में फूलपुर बाजार से बेसन, रिफाइण्ड का नमूना लिया।
360 किग्रा बेसन, 150 लीटर पामोलीन ऑयल, 46 किग्रा रिफाइण्ड राइस ब्रान ऑयल, 180 किग्रा रिफाइण्ड सोयाबीन तेल आदि को सीज किया गया। टीम द्वारा फूलपुर बाजार से पनीर व बूंदी के लड्डू का नमूना एवं शाहपुर रोड सरायमीर से गट्टा मिठाई, चिक्की व नमकीन का नमूना लिया। 82 किग्रा नमकीन सीज किया एवं रानी की सराय से खोया तथा पनीर का नमूना लिया।
एसडीएम निजामाबाद के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दूसरी टीम ने हुसेनाबाद निजामाबाद से पापड़ व सरसो का तेल तथा निजामाबाद से बेसन व रंगीन कचरी का नमूना लिया। 45 किग्रा कचरी सीज किया। मोहम्मदपुर तिराहा से 2 रंगीन कचरी के नमूनें लिये। टीम के सदस्यों द्वारा सिधारी से पनीर, मैदा व बेसन का नमूना भी संग्रहित किया गया। इस प्रकार दोनों टीम द्वारा कुल 20 नमूनें खाद्य पदार्थाे के संग्रहित किये गये।
उक्त छापेमार दलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण संजय कुमार तिवारी, कीर्ति आनन्द, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, बेबी सोनम, अमर नाथ, गोविन्द यादव, सुचित प्रसाद ,रजनीश कुमार एवं मो.साकिब सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *