फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। त्योहारी सीजन समाप्त होने के साथ लगता है कि खाद्य विभाग का छापेमारी अभियान भी ठप हो गया है, जबकि लगन शुरू हो चुका है और मिठाइयों की खपत कम नहीं हुई है। जिला मुख्यालय और निजामाबाद तहसील क्षेत्र में नकली खोया केमिकल युक्त मिठाइयां बरामद होने के बाद खाद्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर छापेमारी की गई। अब आमजन को अपने स्वास्थ्य का ख्याल खुद ही रखना होगा।
खाद्य विभाग की टीम द्वारा गांव से लेकर नगर स्थित छोटे व्यवसायियों के यहां छापेमारी और सैंपल की कार्रवाई पूर्व में खूब की गई थी। मिष्ठान, केराना के दुकानदारों की दीपावली फीकी पड़ गयी। दीपावली का त्योहार समाप्त होने के बाद तहसील स्तरीय खाद्य निरीक्षक भी क्षेत्र में नजर नहीं आते। जबकि दुर्वासा धाम पर वर्तमान में सैकड़ों खझला की दुकान प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगी है। अब इस क्षेत्र में जितने भी दिन मेला होगा उतने दिन खझला व्यवसायी क्षेत्र में रहेंगे। खजले में भी खोवे का उपयोग होता है। खाद्य विभाग की टीम आंख बंद कर सो रही है। नाम ना छापने की शर्त पर कई दुकानदारों ने बताया कि खाद्य निरीक्षक टीम की तरफ से एक सेवामुक्त कर्मचारी महीने में आता है और दुकानदारों से महीना ले जाता है। क्षेत्रवासी राहुल यादव, अजय कुमार, अब्दुल कलाम, मो. शाबिर, अजित चौधरी, सौरभ यादव आदि ने उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि खाद्य निरीक्षक से बात कर मिलावटखोरांे के खिलाफ जल्द ही अभियान शुरू कराया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय