रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। कस्बे मे सोमवार को फूड विभाग की छापेमारी से मिठाई की दुकानों के शटर गिर गये। दो घंटे तक टीम बाजार में रही जिससे अफरा तफरी मची रही।
मिलावटी खोया पनीर के साथ ही सिंथेटिक मिठाई भी तैयार हो रही है। मिलावटखोरों पर अंकुश के लिए सोमवार को दिन मे फूड विभाग की टीम धमक पडी। टीम के छापेमारी की खबर मिलते ही दुकानों के शटर गिरने लगे। अकेले निजामाबाद मोढ पर आधा दर्जन दुकानों के शटर बंद हो गये। दो घंटे तक टीम बाजार मे छापेमारी कर लौट गई। तब जा कर दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा