फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खाद्य निरीक्षक दल की कार्यवाही मात्र छोटे मिष्ठान कारोबारियों पर होती है। सरदार स्वीट हाउस, बाराबंकी स्वीट हाउस, विहारी स्वीट हाउस जैसे बड़े कारोबारियों के पास तक खाद्य निरीक्षक नहीं पहुंचते हैं।
फूलपुर नगर सहित तहसील क्षेत्र के बाजार में छापेमारी की डर से मिठाई के छोटे कारोबारी कई दिन तक शटर गिराकर भागते रहे, जो पकड़े गए उनका सेम्पल भरा गया। पर प्रतिष्ठित बड़े मीठा के ब्यवसाइयों का दबदबा इतना था कि खाद्य औषधि निरीक्षक टीम उनकी दुकान कारखाने तक नहीं पहुंच सकी। दिखावा के लिए बाजारों में आते रहे और छोटे कारोबारियों का सेम्पल के नाम पर शोषण करते हैं। सरकार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग दीपावली पर्व पर नकली मिठाई का कारोबार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ जबरदस्त छापेमारी अभियान चला रहा है बुधवार की दोपहर छापेमारी की सूचना मिलते ही छोटे कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। कुछ पकड़े गए तो सेम्पल भरा गया। वहीं बड़े कारोबारी अपने कारखानों से आर्डर का मीठा भेजते और बेचते रहे। दीपावली पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही मात्र दिखावा साबित हुई।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय