फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आकस्मिक छापेमारी से नगर में ब्यवसायियों के बीच अफ़रा तफरी मच गयी। धड़ाधड़ नगर से तहसील मोड़ तक मिठाई सहित किराना गल्ला की थोक फुटकर दुकानों का शटर गिरा दुकानदार दुकान छोड़ फरार हो गये।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर में आकस्मिक निरीक्षण किया जिससे अफरा तफरी मच गयी। एसडीएम फूलपुर सुरेन्द्र नरायन त्रिपाठी की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा टीम ने दो मिठाई की दुकानों से सैंपल लिया। टीम की भनक लगते ही नगर की कई दुकानें बंद हो गई। टीम ने फूलपुर के मुख्य मार्ग से सटे दो स्थानों पर औचक दबिश दी। लिये गये सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजने की प्रक्रिया की गई। एसडीएम ने बताया कि मिलावट पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम ने दुकानदारों को सफाई का भी विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय