गाइडलाइन का पालन करना सभी समितियों के लिए अनिवार्य

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी विश्वकर्मा पूजा एवं दुर्गा पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शशि मौलि पांडेय ने की, जिसमें नगर की विभिन्न विश्वकर्मा पूजनोत्सव एवं दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष एवं आयोजक मंडल से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष पांडेय ने स्पष्ट कहा कि किसी भी नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो व्यवस्थाएँ अब तक चली आ रही हैं, उन्हीं का अनुपालन सुनिश्चित होगा। उन्होंने आयोजकों को सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं के समीप बालू अथवा पानी से भरी बाल्टियों की व्यवस्था अनिवार्य होगी, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। इस जिम्मेदारी का निर्वहन वॉलिंटियर के साथ आयोजक मंडल के अध्यक्ष करेंगे। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि जुलूस केवल निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाएंगे और उनका समापन भी तय स्थलों पर ही होगा। प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थल और जारी गाइडलाइन का पालन करना सभी समितियों के लिए अनिवार्य होगा। इस अवसर पर चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा, उपनिरीक्षक सुरेश यादव, विजय वर्मा, गोपाल जायसवाल, मनोज जायसवाल, अंबिका विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र शर्मा, विद्यासागर जायसवाल, मुन्नूलाल वर्मा, रानू शर्मा, गणेश साहनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *