डीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियां

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)।यातायात सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ के आदेश का अतरौलिया में खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
जिलाधिकारी ने 26 जनवरी से जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाहन चालकों को ईंधन न देने का आदेश जारी किया था। हालांकि, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। क्षेत्र में संचालित इंडियन ऑयल छितौनी व नेशनल हाईवे पर स्थित भारत पेट्रोलियम सिकंदरपुर समेत कुछ पेट्रोल पंपों पर बैनर लगाने के बाद भी बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को आसानी से पेट्रोल मिल रहा है। यह स्थिति प्रशासन के आदेश की अवहेलना को दर्शाती है। यह नियम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लागू किया गया था। लेकिन पेट्रोल पंप संचालकों की इस नियम की अनदेखी से न केवल प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों की लापरवाही भी नजर आ रही है। पेट्रोल पंपों पर मुफ्त हवा के लिए एयर डिफेंसर तो लगे हैं लेकिन वाहनों में हवा नहीं दी जाती। इसका कारण है कि अगल-बगल के दुकानदार इसका लाभ उठा रहे हैं। गवर्नमेंट रूल के तहत पंप पर यदि एयर डिफेंसर लगा है तो फ्री एयर फिलिंग जरूरी है, अगर पेट्रोल पंप पर हवा भरने की मशीन लगी है तो वहां खड़ा कर्मी मुफ्त में हवा डालेगा तथा शौचालय की सुविधा भी मुफ्त में दी जाती है। बावजूद इसके पेट्रोल पंप कर्मियों के मनमानी से लोगों को मुक्त हवा एयर डिफेंसर की सुविधा भी नहीं मिल रही है, जिसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *