उड़नदस्ता टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा क्षेत्र लालगंज में निर्वाचन 2024 को देखते हुए अलग-अलग स्थान पर शुक्रवार को उड़नदस्ता टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में बाइक व कार की डिक्की चेक की गई तथा गाड़ी पर झंडा की चेकिंग की गई।
निर्वाचन आयोग का सख्त आदेश है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कोई भी पार्टी का झंडा या पोस्टर लगा हो तो उसे तुरंत हटा दिया जाए। अगर चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी पार्टी पैसा, शराब तथा अन्य प्रकार से वोटरों को प्रलोभन देने वाली वस्तुओं का प्रयोग करता पाया जाए तो उस पर कार्रवाई की जाय। प्रलोभन की कोई भी वस्तु मिले तो सख्त करवाई का भी आदेश है। एसएसटी टीम के जोनल प्रभारी ताहिर हुसैन ने बताया कि केराकत रोड पर डोमनपुर चेक पोस्ट पर लगभग 84 आने जाने वाले वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग अभियान टीम में एसएसटी सेकंड टीम के जोनल प्रभारी ताहिर हुसैन के साथ उपनिरीक्षक लाल बहादुर प्रसाद, कांस्टेबल सुदीप यादव, महिला कांस्टेबल प्रियंका गौड़, कमरा मैन देवनारायण आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *