प्रत्याशियों के व्यय की जांच हेतु उड़न दस्ता टीम गठित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) विशाल भारद्वाज ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत प्रत्येक नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय की जाँच हेतु उड़न दस्ता टीम एवं विडियों निगरानी टीम का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार किया गया है।

निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय की जाँच हेतु उड़न दस्ता टीम एवं विडियों निगरानी टीम का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार किया गया है। उड़न दस्ता तथा स्थायी निगरानी टीम के साथ पुलिस बल एवं विडियों कैमरा विडियोग्राफर की तैनाती की गयी है। चेकिंग के समय सम्पूर्ण कार्यवाही प्रारम्भ से अन्त तक वीडियों रिकार्डिंग की जाएगी और उक्त रिकार्डिंग की सीडी तैयार कराकर उसकी एक प्रति सम्बन्धित व्यक्ति को एवं एक प्रति जिला स्तरीय समिति को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाएगी। उक्त कार्य हेतु जनपद स्तर पर समिति का गठन किया गया है, जिसमें सहायक अभियन्ता आजमगढ़ विकास प्राधिकरण श्री अभिषेक वर्मा, जूनियर इंजी. हीरा लाल गुप्ता व ड्राफ्टमैन आजमगढ़ विकास प्राधिकरण बृजभूषण विश्वकर्मा शामिल हैं।
उपरोक्त समिति द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में उडन दस्ता एवं स्थायी निगरानी टीमों द्वारा निर्वाचन के दौरान की गयी रिकार्डिंग एवं उनके डाटा को कम्प्यूटर में डाउनलोड करके इसके फोल्डर को सुरक्षित कर इसकी सीडी बनाया जायेगा। सीडी की एक प्रति अवलोकनार्थ विडियों अवलोकन टीम में लगाये गये अधिकारियों को ससमय उपलब्ध कराना होगा। विडियों अवलोकन टीम प्रभारी द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित सीडी का अवलोकन विकास प्राधिकरण आजमगढ़ में स्थापित कम्प्यूटर के माध्यम से करके अपनी सुस्पष्ट रिपोर्ट सहित सीडी को लेखा टीम को उपलब्ध कराना है। विडियों अवलोकन टीम द्वारा उपलब्ध करायी गयी सीडी के अनुसार सम्बन्धित प्रत्याशी के व्यय लेखे में रिपोर्ट के अनुसार व्यय को अंकित कराना है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *