बाढ़ पीड़ित संगठन ने मनाया शहादत दिवस

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत हैदराबाद में बाढ़ पीड़ित संगठन के तत्वाधान में शहीद ए आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए देशहित में किए गए उनके कार्यों का बखान किया तथा उनके शहादत को अतुलनीय करार दिया।
संगठन ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष हैदराबाद स्थित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नर्वदेश्वर मिश्रा के आवास पर शहीद ए आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया। मुख्य अतिथि मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी मृतक तथा विशिष्ट अतिथि कामरेड इम्तियाज बेग रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और शहीद ए आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह की भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका रही। मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी मृतक ने कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। कार्यक्रम के दौरान ही एक पुस्तक का विमोचन किया गया जो समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने का संकल्प और संदेश लोगों को देने का कार्य करेगा। इस अवसर पर नर्वदेश्वर मिश्रा, गंगा यादव, महेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, सरवन मिश्रा, मालचंद्र कन्नौजिया, सुभाष विश्वकर्मा, अक्षयवर, राहुल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *